WBCHSE HS Result 2023: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, WBCHSE अगले हफ्ते पश्चिम बंगाल के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के अनुसार, WB बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 24 मई, 2023 को wbresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। वहीं, जानकारी दे दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 19 मई, 2023 को सुबह 10:00 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित कर देगा। बता दें कि बोर्ड (WBBSE) ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। वहीं, 12वीं क्लास बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च 2023 तक हुआ था। बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
पश्चिम बंगाल राज्य शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर आधिकारिक नोटिस शेयर कर जानकारी दी। ट्विटर पर शिक्षा मंत्री ने बताया, "WBCHSE द्वारा आयोजित HS परीक्षा 2023 के रिजल्ट 24 मई, 2023 को दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। छात्र दोपहर 12:30 बजे से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे, डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, हार्ड कॉपी मार्क- शीट और प्रमाण पत्र 31 मई, 2023 को परिषद द्वारा वितरित किए जाएंगे।"
इस दिन हुई थी परीक्षा
रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना पश्चिम बंगाल 10वी और 12वीं परीक्षा के रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करने की जरूरत होगी। WBCHSE ने 14 मार्च, 2023 से 27 मार्च, 2023 तक HS परीक्षा आयोजित की थी।वहीं, बोर्ड (WBBSE) ने 23 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। उसी के रिजल्ट अगले हफ्ते घोषित किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
Latest Education News