West Bengal 12th Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12 वीं का रिजल्ट आ गया है। वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने आज रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल 7,20,862 स्टूडेंट्स में से तकरीबन 88.44 प्रतिशत ने सफलता हासिल की है। परीक्षा में 90.19 प्रतिशत लड़के और 86. 19 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 7,44,655 छात्र-छात्राओं ने रिजस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कुल 96. 8 फीसदी यानी लगभग 7,20,862 ने परीक्षा दी।
अधिशा देवशर्मा ने किया टॉप
साल 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण बोर्ड परीक्षाएं बीच में ही रद्द करनी पड़ी थीं और 2021 में भी महामारी के चरम पर पहुंचने के कारण परीक्षा नहीं हो सकी थी। दिनहाटा सोनी देबी जैन हाई स्कूल की अधिशा देवशर्मा ने 500 में से 498 अंक (99. 6 प्रतिशत) पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर के जयचक नातेश्वरी नेताजी विद्यातन के सयनदीप सामंत 497 अंकों (99. 4 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चार उम्मीदवारों ने 496 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर डब्ल्यूबी बोर्ड एचएस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉग इन विंडो में जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करें
- क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- सबमिट बटन क्लिक करने पर WBCHSE HS का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- रिज्लट का एक प्रिंट आउट लें और इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
Latest Education News