A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स उत्तराखंड बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, हाईस्कूल में प्रियांशी तो 12वीं में पीयूष और कंचन ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट हुआ जारी, हाईस्कूल में प्रियांशी तो 12वीं में पीयूष और कंचन ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार हाईस्कूल में प्रियांशी रावत तो 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है।

उत्तराखंड बोर्ड का...- India TV Hindi Image Source : FILE उत्तराखंड बोर्ड का कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट हुआ जारी

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 30 अप्रैल, 2024 को सुबह 11:30 बजे कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा की है। छात्र अपने यूबीएसई परिणाम 2024 को आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। साल 2024 के लिए अपने यूके बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए, छात्रों को अपना रोल नंबर वेबसाइट पर डालना होगा।

क्या है पास पर्सेंटाइल?

यूके बोर्ड कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट यूबीएसई अधिकारियों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए गए। स्कूल शिक्षा परिषद ने मंगलवार को यूके बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया। शिक्षा निदेशक और बोर्ड अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट ने बोर्ड कार्यालय में रिजल्ट का ऐलान किया। बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं में 89.14 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, और कक्षा 12वीं का पास पर्सेंटाइल 82.63 प्रतिशत है।

ये हैं टॉपर्स के नाम

महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है। प्रियांशी ने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं। वहीं, अल्मोडा विवेकानन्द के छात्र पीयूष खोलिया और हलद्वानी हरगोविंद सुयाल की छात्रा कंचन जोशी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488 नंबर हासिल कर सामूहिक रूप से टॉप स्थान हासिल किया है। इन दोनों ने 97.60% प्रतिशत हासिल किया है।

UK Board Class 10th, 12th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, यूकेबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
फिर 'यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 स्कोरकार्ड' के लिंक पर नेविगेट करें।
अब एक लॉगिन पेज खुलेगा जहां आपको जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि डालने होंगे।
इसके बाद यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 के स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा
अंत में भविष्य के लिए यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सेव कर लें।

ये भी पढ़ें:

JAC 12th result 2024: झारखंड बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें टॉपर्स के नाम

Latest Education News