UK Board 10th, 12th result: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम का है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यानी 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11:30 बजे कक्षा 10 और 12 के लिए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा। जो छात्र अपने यूबीएसई रिजल्ट 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर इसे देख सकेंगे। याद रहे कि छात्र अपना बोर्ड रिजल्ट 2024 अपना रोल नंबर के जरिए देख सकेंगे।
ऑनलाइन यूके बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट के जरिए सब्जेक्ट के नंबर, कुल नंबर, पास/फेल की स्थिति और ऐसी कई अतिरिक्त जानकारी ली जा सकती है। यूबीएसई 2024 रिजल्ट की घोषणा के बाद, छात्र कुछ दिनों के भीतर अपने संबंधित स्कूलों से अपनी आधिकारिक मार्कशीट ले सकेंगे।
कब हुए थे एग्जाम?
उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक हुई थी। वहीं, आज 30 अप्रैल को दोनों कक्षाओं के परीक्षाओं के रिजल्ट आएंगे।
UK Board Results 2024: ऐसे करें चेक
छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए ऑनलाइन यूके बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।
फिर यूके बोर्ड रिजल्ट 10वीं/12वीं लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद संबंधित लॉगिन विंडो में रोल नंबर डालें।
अब, ‘Get Result’ विकल्प पर क्लिक करें।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 10वीं/12वीं रिजल्ट 2024 की मार्कशीट स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
अंत में भविष्य के लिए रिजल्ट मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें।
ये भी पढ़ें:
UGC NET June 2024: परीक्षा तारीख के साथ-साथ हुआ यह बदलाव, नोटिस जारी; यहां जानें डिटेल
Latest Education News