UPSC NDA Results 2020: एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, देखें मेरिट लिस्ट
UPSC NDA result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। इन परीक्षाओं में 533 उम्मीदवार सफल रहे। यूपीएससी ने कहा कि 533 उम्मीदवारों की सूची मेधा क्रम में जारी की गयी है। ये नतीजे छह सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किये गए हैं।
533 उम्मीदवार हुए सफल
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इसकी लिखित परीक्षा 6 सितंबर 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई थी। उसके बाद सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा इंटरव्यू लिया गया था। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंक मिलाकर कुल 533 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। मेडिकल परीक्षा के रिजल्ट को इसमें नहीं जोड़ा गया है। यूपीएससी ने कहा है कि यह रिजल्ट फिलहाल प्रोविजनल है। सफल अभ्यर्थियों के जरूरी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उनका सेलेक्शन फाइनल माना जाएगा।
आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना प्रकोष्ठों में 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयी थीं। बयान के अनुसार छात्र इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में विस्तृत विवरण रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों से ले सकते हैं। कोर्स शुरू होने से जुड़ी अपडेट www.joinindianarmy.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in व www.careerindianairforce.cdac.in से हासिल की जा सकती है।
यूपीएससी ने कहा कि सूची तैयार करने में मेडिकल परीक्षण के नतीजों पर गौर नहीं किया गया है। ये परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। यूपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों के अंक रिजल्ट की घोषणा (6 मार्च 2021) की तारीख से 15 दिनों के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।