A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC ESE फाइनल रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए सफल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC ESE फाइनल रिजल्ट जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए सफल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

UPSC ESE फाइनल रिजल्ट जारी - India TV Hindi Image Source : FILE UPSC ESE फाइनल रिजल्ट जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें 206 उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है। UPSC ESE अंतिम परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देखा जा सकता है। आयोग ने नियुक्ति के लिए सिविल इंजीनियरिंग के 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 और ई एंड टी इंजीनियरिंग के 70 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। 

कैसे करें चेक व डाउनलोड?

नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां UPSC Civil Engineering Examination Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • फाइनल रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लकि कर स्कोर कार्ड डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
  • आखिरी में एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।   

डायरेक्ट लिंक

बता दें कि का लिखित परीक्षा जून में आयोजित किया गया था। वहीं, इंटरव्यू या व्यक्तित्व परीक्षण अक्टूबर-नवंबर में हुए थे।

Latest Education News