A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPSC CDS II परीक्षा का परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UPSC CDS II परीक्षा का परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 2 परिणाम 2023 जारी कर दिया। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

UPSC CDS II 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से आज यानी 3 अक्टूबर को संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 2 परिणाम 2023 की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें कि यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 3 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार अपने परिणामों तक पहुंचने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या या रोल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए या डायरेक्ट लिंक से अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे करें चेक व डाउनलोड 

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • लिखित परिणाम टैब पर क्लिक करें
  • परीक्षा लिखित परिणाम पर क्लिक करें
  • कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • सीडीएस परिणाम डाउनलोड करें और Ctrl + F का उपयोग करके अपना रोल नंबर/नाम खोजें

ये रहा डायरेक्ट लिंक 

यूपीएससी सीडीएस 2 परिणाम एक पीडीएफ के रूप में जारी करता है जिसमें सीडीएस लिखित परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में नहीं चलती एक भी ट्रेन, जानें 
 

 

Latest Education News