यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी सीडीएस I का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम I 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि यूपीएससी सीडीएस I का एग्जाम 21 अप्रैल, 2024 को आयोजित किया गया था। ये परीक्षा दो पालियों में- पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की गई थी।
Direct link to check UPSC CDS I Result 2024
आधिकारिक नोटिस में लिखा गया, “21.04.2024 को आयोजित सीडीएस-(I) परीक्षा, 2024 के रोल नंबर वाइज रिजल्ट की घोषणा करने वाले दिनांक 09/05/2024 के प्रेस नोट के क्रम में, संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-(I), 2024 के सभी 4 कोर्सों यानी आईएमए, आईएनए, एएफए, ओटीए (पुरुष) और ओटीए (महिला) में एडमिशन पाने के लिए एलिजिबिलिटी हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाइस रिजल्ट निम्नानुसार हैं।”
आयोग द्वारा उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
UPSC CDS I Result 2024: ऐसे करें चेक
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
अन्य जानकारी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 दिसंबर को शुरू हुई थी, जो 9 जनवरी, 2024 को समाप्त हुई। बता दें कि आयोग द्वारा विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जाम (I), 2024 आयोजित की जाएगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Rau's IAS कोचिंग सेंटर ने घटना के बाद पहली बार जारी किया अपना बयान
यूपी में बढ़ गई एमबीबीएस सीटें, NMC ने दी 7 नए मेडिकल कॉलेजों को अनुमति
Latest Education News