A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPPCS result 2018: यूपीपीसीएस 2018 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, अनुज नेहरा ने किया टॉप

UPPCS result 2018: यूपीपीसीएस 2018 फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, अनुज नेहरा ने किया टॉप

त्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनुज नेहरा टॉपर बनी हैं जबकि संगीता राघव दूसरे और ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है.

<p>uppsc result 2018 results declared, check scores</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE uppsc result 2018 results declared, check scores

UPPSC result Final 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनुज नेहरा टॉपर बनी हैं जबकि संगीता राघव दूसरे और ज्योति शर्मा को तीसरा स्थान मिला है। UPPCS 2018 की इस परीक्षा में तीनों लड़कियों ने टॉप किया है । जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे नतीजे उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को पीसीएस परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।  इसके लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम रिजल्ट शुक्रवार दोपहर में घोषित कर दिया है। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सूचना अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी के 12 पदों के सापेक्ष उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले। इससे उक्त पद को खाली छोड़ दिया गया है। इंटरव्यू के लिए 2669 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इंटरव्यू 15 जुलाई से 25 अगस्त तक चला। इसमें 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे।

UPPCS Result 2018 Declared ऐसे करें चेक

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां RESULT OF COMBINED STATE UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN./SPL. RECTT.) EXAM 2018 लिखा हो.
  • उसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट खुलेगा.
  • अपना नाम लिस्ट में खोजें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे अपने कम्प्यूटर में सेव करें.

Latest Education News