UPPSC Prelims result 2020:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 22 नवंबर को घोषित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट रद्द करने के बाद अब संशोधित परिणाम जारी किए हैं। आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर संशोधित मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। संशोधित रिजल्ट में ऐसे 1131 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए हैं, जिन्हें 21 नवंबर को जारी परिणाम में सफल घोषित किया गया था। वहीं, 1481 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें संशोधित परिणाम में सफल घोषित किया गया है। पुराने मेरिट लिस्ट में इनका नाम नहीं था।
इस संबंध में यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने कहा कि 'तकनीकि खामियों के कारण पुराने रिजल्ट में कुछ गलतियां रह गई थीं। उनका निराकरण करने के बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया गया है। पहले जारी किया गया रिजल्ट रद्द कर दिया गया है।' उन्होंने बताया कि लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर (LEO) और चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO) के पदों के सीरियल नंबर विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन में अलग-अलग पाए गए। जिस कारण रिजल्ट में त्रुटि हुई।
लिस्ट से बाहर हुए 1131 स्टूडेंट
यूपीपीएससी द्वारा जारी संशोधित रिजल्ट में 1131 छात्रों को झटका लगा है। ये अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट से बाहर हो गए हैं, जिन्हें 21 नवंबर को जारी परिणाम में सफल घोषित किया गया था। वहीं, 1481 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें संशोधित परिणाम में सफल घोषित किया गया है। पुराने मेरिट लिस्ट में इनका नाम नहीं था।
Latest Education News