A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UP Board Result 2024: कब जारी होंगे उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2024: कब जारी होंगे उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बोर्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा।

UP Board Result 2024- India TV Hindi Image Source : FILE UP Board Result 2024

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है और बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 10वीं, 12वीं की कॉपी चेकिंग प्रक्रिया संपन्न कर ली है। 16 मार्च को मूल्यांकन (कॉपी चेकिंग) प्रक्रिया शुरू हुई थी और 13 दिनों के भीतर यह प्रक्रिया 31 मार्च 2024 को खत्म हो गई। कक्षा 10 के लिए कुल 1.76 करोड़ आंसर-शीट और कक्षा 12 के लिए 1.25 करोड़ आंसर-शीट की चेकिंग की गई।

इतने परीक्षकों को किया गया था नियुक्त

जानकारी के मुताबिक,  मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने 10वीं की आंसर शीट के लिए 131 मूल्यांकन केंद्र और 12वीं की आंसर-शीट के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए थे। बोर्ड ने कक्षा 10 की आंसर-शीट के मूल्यांकन के लिए 94,802 परीक्षकों और 12वीं कक्षा की आंसर-शीट के मूल्यांकन के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया है।

कब आएगा रिजल्ट

अब, बोर्ड अप्रैल-मई 2024 में कक्षा 10, 12 के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड इस बार अप्रैल के अंत तक जारी कर सकता है।

बोर्ड की इस साल, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 29,47,311 उम्मीदवारों और इंटरमीडिएट के लिए 25,77,997 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों की कुल संख्या 55,25,308 थी। बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की है। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखें पर 2 पालियों में आयोजित की जाती हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।

पिछले साल कब आया था रिजल्ट

पिछले साल 2023 में, बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 25,721,002 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 19,41,717 छात्र पास हुए थे। वहीं, पास पर्सेंटाइल 75.52 फीसदी रहा था। जबकि कक्षा 10 का पास पर्सेंटाइल 89.78% था। परीक्षा में कुल 28,54,879 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 25,65,176 पास हुए थे।

ये भी पढ़ें:

UPPSC ने लिया बड़ा फैसला, पेपर लीक के बाद अब परीक्षाओं में करेगी ये बदलाव
आज खत्म हो रही CTET जुलाई के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या लगेंगे डाक्यूमेंट और फीस

Latest Education News