UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। यूपी बोर्ड ने आज यानी 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर देख सकेंगे।
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए। वहीं, इंटरमीडिएट में 75.52 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए। हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.64 और बालिकाओं के उत्तीर्ण प्रतिशत 93.34 रहा। इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83 रहा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कल ट्वीट कर बताया था कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को आज यानी 25 अप्रैल को जारी किया जाएगा। बोर्ड सचिव ने बताया कि हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ और इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियों को मिलाकर कुल 3.19 करोड़ कापियों का मूल्यांकन किया गया है। बता दें कि ये पहली बार हो रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड से पहले जारी होगा। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
इन आसान स्टेप्स से करें चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले कैंडिडेट्स UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर 'यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 क्लास 10वीं, 12वीं' लिंक पर क्लिक करें।
- अब, अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।
- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद परिणाम पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें।
इस बार यूपी बोर्ड इतनी जल्दी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को घोषित करके इतिहास रच देगा। इससे पहले यूपी बोर्ड ने सबसे जल्दी 2019 में 27 अप्रैल को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। काफी लंब अरसे ये होगा कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट इतनी जल्दी आएगा। वहीं, बात अगर पिछले साल की करें, तो लास्ट ईयर बोर्ड ने 18 जून 2022 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया था।
Latest Education News