UP Board 10th, 12th, Result 2022: यूपी बोर्ड के नतीजों का इंतजार स्टूडेंट्स काफी समय से कर रहे हैं। जल्द ही ये इंतजार खत्म होने वाला है। रिजल्ट के लिए डेट और टाइम की घोषणा आज या कल हो सकती है। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
गौरतलब है कि राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पिछले सप्ताह ये बताया था कि 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 जून तक घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) नतीजे जारी करने के लिए कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
गौरतलब है कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 51,92,689 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 47,75,749 लाख स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी थी।
UP Board Result 2022: कैसे चेक करें नतीजे
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- 'यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022' या 'यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022' के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें।
Latest Education News