A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षा के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट

UP Board 10th, 12th Result 2021: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षा के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अपडेट दिया है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षा के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षा के रिजल्ट को लेकर नया अपडेट

UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर अपडेट दिया है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इंडिया टीवी को बताया कि, रिजल्ट की तारीख की पुष्टि करना जल्दबाजी होगी, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस महीने बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट की तारीख (UP Board Result 2021 Date) अभी तय नहीं की है। 

बता दें कि, इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गईं हैं और छात्रों का मूल्यांकन आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जा रहा है।

सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंतरिक मूल्यांकन के आंकड़ों के आधार पर परिणाम तैयार किया जा रहा है, इसमें समय लगता है। दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि स्कूलों द्वारा प्रदान किए गए अंकों को ठीक से सत्यापित करने की आवश्यकता है ताकि मार्कशीट में कोई गड़बड़ी न हो। हम जल्द ही कक्षा 10 और 12 के परिणाम घोषित करने की तारीख की घोषणा करेंगे।

इस साल कुल 26,09,501 छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए नामांकन किया था, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 29,94,312 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। कक्षा 10 के छात्रों का मूल्यांकन 50:50 के फॉर्मूले के आधार पर किया जाएगा, कक्षा 9 के परीक्षा परिणाम और कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। 

Latest Education News