A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स 7 नवंबर से शुरू B.Ed की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

7 नवंबर से शुरू B.Ed की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

बीएड की पूल काउंसलिंग सोमवार यानी 7 नवंबर से शुरू होगी। अभी तक 1.17 लाख उम्मीदवारों को सीटें दी जा चुकी है। करीब 1.21 लाख सीटें अभी भी शेष हैं। बता दें कि कॉलेज संचालकों को इस फेज में अच्छे-खासे एडमिशन होने की उम्मीद है।

B.Ed की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO (PTI) B.Ed की पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

B.Ed वालों के लिए बड़ी खबर। B.Ed की पूल काउंसलिंग सोमवार से शुरू हो रही है। अभी तक 1.17 लाख अभ्यर्थियों को सीटें अलॉट हो चुकी है। लगभग 1.21 लाख सीटें अभी बची हैं। कॉलेज संचालकों को इस फेज में अच्छी संख्या में एडमिशन होने की उम्मीद है।

EWS के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त

B.Ed की 4 फेज की काउंसिलिंग में एक से लेकर सभी पास रैंक तक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस दौरान राजकीय, सहायता प्राप्त, सेल्फ फाइंनेंस कॉलेजों की 2,38,950 सीटें एडमिशन के लिए थी। आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें भी हैं। उसके बाद भी 1,21,950 सीटें रिक्त हैं।

निजी कॉलेजों की अधिकांश खाली सीटें 

बता दें कि अधिकांश खाली सीटें निजी कॉलेजों की है। गौरतलब है कि सभी की नजरें पूल काउंसलिंग पर टिकी हुई हैं। पूल काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 7 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार चॉइस फिलिंग भी कर सकेंगे।

11 नवंबर चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन

ध्यान दें कि 11 नवंबर चॉइस फिलिंग का अंतिम दिन है। इसके साथ ही 12 नवंबर को कॉलेज एलॉटमेंट कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार 13 से 15 नवंबर तक अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर सकते हैं। पूल काउंसलिंग के बाद गाइडलाइन के मुताबिक डायरेक्ट एडमिशन भी होने हैं। इसमें उम्मीदवार सीधे कॉलेज में जाकर एडमिशन ले सकेंगे। 

Latest Education News