UGC NET Results: यूजीसी नेट दिसंबर 2022 की परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के परिणाम को जारी कर दिया गया है। नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट
उम्मीदावार को बताया जाता है कि रिजल्ट को चेक करने के लिए उन्हें अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा। बता दें कि इस परीक्षा को पूरे देश में 663 केंद्रों पर 32 शिफ्टों में 16 दिनों में 83 विषयों के लिए कुल पांच फेजों में आयोजित किया गया था। बता दें कि इस बार लगभग 8,34,537 कैंडिडेट्स ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था। परीक्षा को 21 फरवरी 2023 से लेकर 16 मार्च 2023 तक आयोजित कराया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे।
ऐसे करना होगा परिणाम को चेक व डाउनलोड
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 'यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक लॉगिन पोर्टल खोलेगा।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- आखिरी में रिजल्ट को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी लें।
यहां मिलेगा यूजीसी नेट ई-सर्टिफिकेट
यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम 2022 घोषित कर दिया गया है। अब एनटीए के द्वारा ई-सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों को जल्द ही एनटीए द्वारा प्रमाणित ई-प्रमाण पत्र और जेआरएफ पुरस्कार पत्र जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.ugcnetonline.in/download/ पर लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके ई-सर्फिटिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2023: नीट यूजी के लिए आवेदन करने की कल लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
Latest Education News