UGC NET Answer Key 2023: यूजीसी NET की Answer Key का इंतजार कर रहे हैं? तो ये खबर आपके काम की है। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलटी टेस्ट यानी UGC NET के दिसंबर 2022 संस्करण की Answer Key जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर प्रोविजनल Answer Key जारी करेगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे Answer Key जारी होने के बाद अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार को Answer Key डाउनलोड करने के लिए अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद ही इसे डाउनलोड जा सकेगा।
कब जारी होगी फाइनल आंसर-की?
UGC NET की Answer Key के साथ, NTA प्रश्न पत्र और उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी जारी करेगा। इशके बाद एक विंडो प्रदान की जाएगी जिसके दौरान उम्मीदवार प्रति आपत्ति शुल्क के भुगतान पर Answer Key और दर्ज प्रतिक्रियाओं पर आपत्ति उठा सकते हैं। उसके बाद, UGC NET का रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। उम्मीदवारों द्वारा भेजे गए फीडबैक की समीक्षा के बाद एनटीए फाइनल आंसर-की तैयार करेगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
फाइनल आंसर-की को चुनौती देने का कोई प्रावधान नहीं है और इसका उपयोग रिजल्ट तैयार करने में किया जाएगा। UGC NET का दिसंबर 2022 संस्करण विभिन्न विषयों के लिए पांच पालियों में आयोजित किया गया था। आखिरी शिफ्ट 15 मार्च को खत्म हुई थी।
इसे भी पढ़ें-
Personality Development Tips: भेड़चाल से कुछ अलग करना चाहते हैं? अपनाएं ये लाजवाब टिप्स
Bihar Board 10th Result: जानें कब तक जारी होंगे बिहार मैट्रिक के रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
Latest Education News