अगरतला: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in और tbresults.tripura.gov.in पर रिजल्ट उपलब्ध है, छात्रा यहां जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार 10वीं में कुल 80.62 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस साल का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछली बार की तुलना में 11.13 प्रतिशत अधिक रहा।
कैसे देखें TBSE 10th result 2021?
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tbse.tripura.gov.in या tbresults.tripura.gov.in पर जाएं।
- 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
- TBSE की कक्षा 10वीं का परिणाम आपके सामने होगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें।
राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मई में माध्यमिक परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और अंक निर्धारण की प्रणाली तैयार करने के लिये सांख्यिकीविदों, प्राध्यापकों व स्कूल शिक्षकों की एक विशेषज्ञ समिति बनाई थी। बोर्ड के अध्यक्ष भावतोष साहा ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, ''इस साल माध्यमिक परीक्षा की उत्तीर्ण दर 80.62 प्रतिशत रहा है। एसटी और एससी उम्मीदवारों के बीच उत्तीर्ण दर क्रमशः 75.62 प्रतिशत और 80.81 प्रतिशत रहा।''
Latest Education News