कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2021 के स्कोर जारी करने की डेट को स्थगित कर दिया है। उम्मीदवार जो मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा, 2021 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक नोटिस एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आयोग ने उक्त परीक्षा के अंकों को फिर से निर्धारित किया है और ये अब आयोग की वेबसाइट पर 7 मार्च, 2023 को अपलोड किया जाएगा। बता दें कि ये मार्क्स 20 मार्च, 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि रिजल्ट 13 फरवरी, 2023 को घोषित किया गया था और योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 28 फरवरी, 2023 से अपलोड किए जाने थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
SSC MTS & Havaldar Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस और हवलदार रिजल्ट 2021 स्कोर लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और स्कोर स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
इसके बाद रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
यूपी में शिक्षा परिषद ने कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा का किया ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
SSC CGL Result 2022: SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड हुए जारी, यहां करें चेक
Latest Education News