A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SSC JE का फाइनल Answer Key हुआ जारी, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड

SSC JE का फाइनल Answer Key हुआ जारी, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड

SSC JE Final Answer Key- एसएससी ने एसएससी जेई फाइनल आंसर-की 2022 जारी कर दी है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इस डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC- India TV Hindi Image Source : SSC.NIC.IN SSC JE Final Answer Key

कर्मचारी चयन आयोग ने आज यानी 7 फरवरी, 2023 को एसएससी जेई फाइनल आंसर-की 2022 जारी कर दी है। उम्मीदवार जो जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मात्रा सर्वेक्षण और अनुबंध) परीक्षा, 2022 के लिए उपस्थित हुए थे, वे फाइनल Answer key एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। बता दें कि पेपर 1 का रिजल्ट 18 जनवरी, 2023 को घोषित किया गया था।

आधिकारिक सूचना के मुताबिक, एग्जाम सिस्टम में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए और उम्मीदवारों के हित में, आयोग ने फाइनल Answer key को प्रश्न पत्र के साथ अपलोड कर दिया है। वेबसाइट पर उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा, 2022 का पेपर-1 लिंक देख सकते हैं।

21 फरवरी तक रहेगी उपलब्ध

ध्यान दें कि फाइनल Answer key 7 फरवरी से 21 फरवरी, 2023 तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। उम्मीदवार संबंधित प्रश्न पत्र के साथ अपनी संबंधित अंतिम उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट ले सकते हैं, क्योंकि बताए गए तारीख के बाद ये वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं रहेगा।

Click here for the SSC JE Final Answer Key 2022

26 फरवरी को होगा दूसरा पेपर

बता दें कि जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2022 का डिस्क्रिपटिव पेपर (पेपर- II) 26 फरवरी, 2023 को आयोजित होगा। जिन उम्मीदवारों ने पेपर I परीक्षा पास की है, वे पेपर II परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Latest Education News