SSC CHSL Tier I 2022: कर्मचारी चयन आयोग(SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (CHSL) 2022 टियर-1 का एडिशनल परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए कुल 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
बता दें कि संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, 2022 के टियर- I का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, “दिनांक 19.5.2023 के परिणाम के अनुसार 40224 उम्मीदवारों को एलडीसी / जेएसए / जेपीए के पद के लिए टीयर -2 के टाईंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए चुना गया है। इसके अलावा, 520 उम्मीदवारों को डीईओ के पद के लिए डीईएसटी में उपस्थित होने के लिए, संलग्न सूची-द्वितीय के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया गया है।"
डायरेक्ट लिंक से करें चेक
कैसे करें चेक (How to check SSC CHSL 2022 Tier I additional result)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर, परिणाम टैब पर फिर सीएचएसएल पर क्लिक करें।
- इसके बाद 10+2 लेवल एग्जामिनेशन टियर-1: टीयर- II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।
- आखिरी में परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे लें।
ये भी पढ़ें- ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं है, फिर कैसे पूरी होती है वहां पानी की जरूरत
Latest Education News