A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स SSC CHSL 2021 Result: एसएससी सीएचएसएल के रिजल्ट हुए जारी, 16,160 उम्मीदवार हुए पास

SSC CHSL 2021 Result: एसएससी सीएचएसएल के रिजल्ट हुए जारी, 16,160 उम्मीदवार हुए पास

SSC CHSL 2021 Result: एसएससी सीएचएसएल के रिजल्ट जारी हो गए हैं। इस परीक्षा 16,160 उम्मीदवार पास हुए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC CHSL result- India TV Hindi Image Source : FILE SSC

कर्मचारी चयन आयोग ने कौशल परीक्षा के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 16,160 उम्मीदवार हुए पास हुए हैं। टाइपिंग टेस्ट (सूची-I) के लिए कुल 14873 उम्मीदवार योग्य हैं, 220 उम्मीदवार DEST (CAG) (सूची-II) के लिए योग्य हैं, और 1067 उम्मीदवार DEST (CAG के अलावा) (सूची-III) के लिए योग्य हैं  इसके बाद दस्तावेज़ जल्द ही उम्मीदवारों को सत्यापन कराना होगा। दस्तावेज़ सत्यापन शीघ्र ही आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की संबंधित वेबसाइटों पर उपलब्ध हो जाएगी।

LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN TYPING TEST FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION FOR THE POST OF LDC/JSA & PA/SA (LIST-1)

LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN SKILL TEST FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION FOR THE POST OF DEO IN CAG (LIST-2)

LIST OF CANDIDATES QUALIFIED IN SKILL TEST FOR APPEARING IN DOCUMENT VERIFICATION FOR THE POST OF DEO OTHER THAN CAG (LIST-3)

SSC CHSL 2021 result: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।

सीएचएसएल कौशल परीक्षा रिजल्ट लिंक पर अगला लिंक

स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।

रिजल्ट चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

इसे भी पढ़ें-

बिहार की इस यूनिवर्सिटी का अजब-गजब कारनामा, बिना परीक्षा दिए ही दे दी डिग्री
Rajasthan SET 2023 admit card: राजस्थान SET परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन होंगे जारी, यहां जानें तारीख

Latest Education News