A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स AISSEE result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

AISSEE result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहां देखें डायरेक्ट लिंक

सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं।

Sainik School Result 2024- India TV Hindi Image Source : PTI Sainik School Result 2024

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2024 के रिजल्ट nta.ac.in पर घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए हैं वे जान लें कि एनटीए सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट, questions.nta.ac.in/AISSEE पर उपलब्ध है। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। AISSEE 2024 अंतिम फाइनल आंसर-की का लिंक आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

28 जनवरी को हुए थे एग्जाम

AISSEE 2024 परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। AISSEE 2024 प्रोविजनल आंसर-की और ओएमआर शीट के साथ रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं 25 फरवरी को जारी की गईं। उम्मीदवारों को 27 फरवरी तक प्रतिक्रियाओं और आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 फाइनल आंसर-की के आधार पर तैयार और घोषित किया जाएगा। नतीजों के साथ एनटीए चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।

Direct link

इतने न्यूनतम नंबर लाने जरूरी

सैनिक स्कूल परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 25 प्रतिशत नंबर और कुल मिलाकर 40% नंबर प्राप्त करना जरूरी है। हालाँकि, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई नंबर निर्धारित नहीं हैं। बता दें कि देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में सैनिक स्कूल एंट्रेंस 2024 के लिए एनटीए सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 घोषित किया गया है।

AISSEE result 2024: ऐसे डाउनलोड करें?

सैनिक स्कूल परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं।
फिर AISSEE 2024 स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डालें।
फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
अब AISSEE स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें

ये भी पढ़ें:

यूपी में निकली आगंनबाड़ी कार्यकर्ता के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल
एनएमसी ने बैठक के बाद लिया बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेज के छात्रों और टीचर्स को करना होगा ये जरूरी काम

Latest Education News