राजस्थान REET answer key का इंतजार खत्म हुआ। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने REET लेवल 1 और 2 एग्जाम की answer key आज यानी 18 मार्च 2023 को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से answer key डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई लिंक से भी रीट आंसर-की 2023 (REET Main Answer Key 2023) चेक कर सकते हैं। REET परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक हुई थी। वहीं, आज बोर्ड ने परीक्षा की प्रोविजनल Answer key जारी कर दी है।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, उम्मीदवार को इस परीक्षा में किसी भी तरह की दिक्कत हो तो वह 20 मार्च से 22 मार्च तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ध्यान दें कि उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क के रूप में ₹100 का भुगतान करना होगा। जानकारी दे दें कि रीट प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फिर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
Click here for direct link to check the answer keys
Click here for the Notification
REET Mains 2023: ऐसे डाउनलोड करें answer key
सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर answer key लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा।
उत्तर कुंजी की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।
इसे भी पढ़ें-
Lawyer और Advocate दोनों एक नहीं होते, होता है इनमें बड़ा अंतर; यहां जानें क्या?
क्या NEET परीक्षा साल में दो बार होगी आयोजित? हेल्थ मिनस्ट्री ने इसे लेकर कही बड़ी बात
Latest Education News