रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने RRB NTPC Result 2022 की टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए रिजल्ट जारी कर दी है। जो कैंडिडेट एग्जाम में बैठे थे वे अपना रिजल्ट RRB Ajmer की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in या RRB की सभी रिजनल वेबसाइट पर देख सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज यानी 10 नवंबर 2022 को कंप्यूटर आधारित टाइपिंग कौशल परीक्षा के लिए आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2022 घोषित किया है।
देश के विभिन्न एग्जाम सेंटरों पर 27 अगस्त 2022 को कंप्यूटर बेस्ड टाइपिंग स्किल टेस्ट लिया गया था। बता दें कि इससे पहले यह एग्जाम 12 अगस्त 2022 को होने वाले थे, जो किसी कारणवश स्थगित कर दिए गए थे। जो उम्मीदवार टेस्ट में उपस्थित हुए थे वो नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर रिजल्ट देख सकते हैं।
Direct link to check RRB NTPC Result 2022
RRB NTPC Result 2022: कैसे चेक करें skill test रिजल्ट
1- सबसे पहले आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- फिर होम पेज पर उपलब्ध Skill Test link के लिए RRB NTPC Result 2022 पर क्लिक करें।
3- इसके बाद लॉगिन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5- अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
6- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रखें।
बता दें कि RRB NTPC की आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी, 2019 को शुरू हुई थी और 31 मार्च, 2019 को खत्म हुई थी। इस भर्ती अभियान से जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, वाणिज्यिक सह टिकट भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे 10,000 से ज्यादा पदों को भरा जाना है।
Latest Education News