राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी RPSC ने आज 26 मार्च को राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कंपटेटिव मेन एग्जामिनेशन के नंबर जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नंबर देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- rpsc.rajasthan.gov.in.
Direct Link
कब हुआ था एग्जाम?
जानकारी दे दें कि RPSC RAS Mains 2023 एग्जाम 20 और 21 जुलाई 2024 को दो पालियों, सुबह 09.00 बजे से 12.00 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित किए गए थे।
कितने पदों पर होनी है भर्ती
इस भर्ती के जरिए आयोग 905 पदों को भरेगा, जिनमें 424 पद राज्य सेवा और 481 सबऑर्डिनेट सर्विस के लिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो गए हैं वे अब पर्सनालिटी टेस्ट और वाइव टेस्ट के लिए तैयार रहें क्योंकि आयोग जल्द उन्हें इसके लिए बुला सकता है।
जानकारी दे दें कि RPSC RAS Mains रिजल्ट 3 जनवरी 2025 को जारी की गई थी, जिसमें 2168 उम्मीदवार पास हुए हैं। जानकारी दे दें कि इस रिजल्ट का कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 262 नंबर, ईडब्ल्यूएस 262 नंबर, एससी-235.35 नंबर, एसटी- 249 नंबर, ओबीसी- 262 नंबर और एमबीसी- 258.25 नंबर गया।
RAS Mains marks 2023: कैसे चेक करें अपने नंबर
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर न्यूज एंड इवेंट सेक्शन में जाएं।
अब राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कंपटेटिव मेन एग्जाम 2023 मार्क्स लिंक पर क्लिक करें।
अब खुद के डिटेल डालें और लॉगिन करें और नंबर डाउनलोड कर लें।
अंत में इसका प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
ये भी पढ़ें:
12वीं पास कर ली अब कौन-सा कोर्स दिलवा सकता है आपको तुरंत नौकरी, जानें यहां
Latest Education News