IFS Main Exam Results 2022: इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मेन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने इस एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने नतीजे को UPSC की ऑफिशिल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। UPSC ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस(IFS) की मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2022 से 27 नवंबर 2022 तक किया था। इसके बाद अब संघ लोक सेवा आयोग ने इस एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से नतीजे चेक कर सकते हैं
इंटरव्यू के लिए ई- सम्मन को ऐसे करें डाउनलोड
IFS की मेन परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए UPSC के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को उनके इंटरव्यू के लिए एक ई-सम्मन प्राप्त होगा, जिसे आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in और http://www.upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
जिन उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए ई-सम्मन को डाउनलोड करने में परेशानी होगी, वे कमीशन के ऑफिस को पत्र के जरिए या फिर फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। कॉन्टेक्ट करने के लिए ये फोन नंबर - 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्स नंबर 011- 23387310, 011-23384472। इसके अलावा उम्मीदवार soexam9-upsc@gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।
उम्मीदवार अपने IFS मेन एग्जाम के नतीजे को ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर, “लिखित परिणाम – इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मुख्य) परीक्षा, 2022” पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर यूपीएससी आईएफएस परीक्षा के नतीजे आ जाएंगे।
- इसके बाद उम्मीदवार इन नतीजों को डाउनलोड करें।
Latest Education News