RBSE Rajasthan Board Result 2024: कब जारी होंगे राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं क्लास का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट
राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। जो उम्मीदवार इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे वे यहां रिजल्ट से जुड़े अपडेट देख सकते हैं।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) द्वारा कक्षा 10 और 12 के लिए आरबीएसई रिजल्ट 2024 जल्द ही घोषित करने की उम्मीद है। जो उम्मीदवार राज्य भर में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। बता दें कि छात्रों को कक्षा 10 या 12 की परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33% नंबर हासिल करने की जरूरत होगी।
इस दिन जारी हो सकते हैं रिजल्ट
हालांकि राजस्थान बोर्ड को लेकर लेटेस्ट अपडेट और रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार और शनिवार तक रिजल्ट जारी हो सकता है। RBSE के सचिव ने बताया कि हायर सेकेंडरी (साइंस एवं कॉमर्स) के रिजल्ट इस सप्ताह में जारी नहीं होंगे, बल्कि इन दोनों स्ट्रीमों के रिजल्ट अगले हफ्ते में 21 मई तक घोषित कर दिए जाएंगे। इसके एक-दो दिनों के बाद हायर सेकेंडरी (कला वर्ग) के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। दूसरी तरफ, हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट 30 मई 2024 के आस-पास घोषित किए जाएंगे।
हर साल लाखों छात्र देते हैं परीक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक, पहले साइंस, कॉमर्स और फिर आर्ट्स का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद ही बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होगा। 10वीं का रिजल्ट मई के आखिरी या जून के शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है। आरबीएसई के मुताबिक, करीब 20 लाख छात्र हर साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होते हैं। इस साल भी आरबीएसई 10वीं परीक्षा में करीब 9 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, कक्षा 12वीं के आर्ट्स में अकेले 6 लाख छात्र थे।, साइंस में 2.31 लाख छात्र और कॉमर्स में 27,338 छात्र थे।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि राजस्थान बोर्ड की सेकंडरी परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं हायर सेकंडरी या इंटर की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं।
पिछले साल किस जिले का कैसा रहा था रिजल्ट?
पिछले साल साइंस में अलवर जिले का 95.36, बांसवाड़ा का 95, अजमेर का 92.68, भरतपुर का 94.91, बाड़मेर का 96.73, भीलवाड़ा का 95.06, बीकानेर का 94.70, चित्तौड़गढ़ का 90.50, बूंदी का 93.29, चूरू का 93.65, डूंगरपुर का 97.93, जयपुर का 95.62, जैसलमेर का 90.34, जालोर का 97.05, झुन्झुनू का 97.16, झालावाड़ का 94.38, जोधपुर का 97.03, कोटा का 93.81, पाली का 96.38, सीकर का 97.75, नागौर का 97.63, सवाई माधोपुर का 96.14, श्रीगंगानगर का 91.43, सिरोही का 93.65, टोंक का 96.68, धौलपुर का 94.50, उदयपुर का 94.37, दौसा का 95.38, हनुमानगढ़ का 92.43, बारां का 92.85, राजसमंद का 97.21, प्रतापगढ़ का 95.14 करौली का 95.61, प्रतिशत रहा था।
ये भी पढ़ें:
CSEET Result 2024: आज आएंगे ICSI CSEET मई के रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक