राजस्थान बोर्ड के कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी होने जा रहा है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट आज दोपहर 12.15 बजे आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जारी होगा। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स यानी तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा। छात्र रोल नंबर डालकर नतीजे चेक कर सकेंगे।
दूसरी बार जारी हो रहा एक साथ
बता दें कि बोर्ड के इतिहास में यह दूसरी बार होगा, जब तीनों स्ट्रीमों के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। इससे पहले कोरोना काल में तीनों स्ट्रीमों का एक साथ रिजल्ट आया था। बीते दिन बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया था कि संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीमों और 10वीं बोर्ड परीक्षा को मिलाकर करीबन 19 लाख छात्र इस बार की परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। इस बार राजस्थान बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार रिजल्ट तैयार किया है। आरबीएसई 12वीं रिजल्ट के साथ वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इसमें कुल 3671 छात्र रजिस्टर्ड हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट भी कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
RBSE 12th Result 2024: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर आरबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब नए खुले टैब में, लॉगिन डिटेल – रोल नंबर, डीओबी दर्ज करें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
फिर आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में अपना आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट कर लें।
ये भी पढ़ें:
इस राज्य में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को अब ये अधिकारी करा सकेंगे बंद, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यूपी के प्राइवेट स्कूल में हैवान बना टीचर! छात्र को इस बात के लिए इतना मारा कि फट गया कान का पर्दा
Latest Education News