A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स राजस्थान PTET 2024 के रिजल्ट हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान PTET 2024 के रिजल्ट हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान PTET 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Rajasthan PTET 2024 Result- India TV Hindi Image Source : FILE Rajasthan PTET 2024 Result

कोटा के वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन एंट्रेंस टेस्ट (PTET 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं। बता दें कि इस साल, राजस्थान PTET 2024 का आयोजन 9 जून को किया गया था और प्रोविजनल और फाइनल दोनों आंसर-की जारी की गई हैं। उम्मीदवार अपने नंबर की जांच करने के लिए फाइनल आंसर-की देख सकते हैं। 

उम्मीदवारों को 17 से 19 जून के बीच 100 रुपये प्रति प्रश्न का भुगतान करके राजस्थान PTET आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी। उम्मीदवार अब नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके राजस्थान PTET 2024 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

 Rajasthan PTET 2024 Result 2024: कैसे करें डाउनलोड?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं
इसके बाद 'PTET- 2 वर्षीय कोर्स (B.Ed.) रिजल्ट 2024' वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
अब यह आपको एक नई विंडो पर रीडायरेक्ट करेगा, जहाँ आपको संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा
स्क्रीन पर एक विंडो दिखाई देगी
इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, नाम दर्ज करें और आगे बढ़ें
फिर PTET- 2 वर्षीय कोर्स (B.Ed.) रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए PTET- 2 वर्षीय कोर्स (B.Ed.) रिजल्ट 2024 को डाउनलोड करें और सेव करें

Direct link to download Rajasthan PTET 2024 Result

4 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था आवेदन

यह परीक्षा 2 वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रमों और 4 वर्षीय बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की गई थी, जिसके लिए लगभग 4.28 लाख छात्रों ने आवेदन किया था और 88.52 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए, उम्मीदवार विश्वविद्यालय से 0744-2471156, 6367026526 पर संपर्क कर सकते हैं या ptet2024@vmou.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

NEET विवाद ने लिया नया मोड़, अब पास छात्रों ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, की ये बड़ी मांग

 

Latest Education News