A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Rajasthan NEET UG Counselling 2022 राउंड 2 का शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स

Rajasthan NEET UG Counselling 2022 राउंड 2 का शेड्यूल जारी, यहां देखें डिटेल्स

राजस्थान के RUHS कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने दूसरे चरण के लिए नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि छात्रों को सरकारी और सरकारी सोसायटी इंस्टीट्यूट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ज़ब्ती क्लॉज के मुताबिक करना होगा।

राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल जारी- India TV Hindi Image Source : RAJNEETUG2022.IN राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-2 का शेड्यूल जारी

राजस्थान की RUHS कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज ने दूसरे दौर के लिए राज्य की NEET UG Counselling शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र विस्तृत शेड्यूल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajneetug2022.in पर विजिट कर सकते हैं। 8 नवंबर को राउंड 1 काउंसलिंग और आवेदन जमा करने के बाद RUHS NEET UG सीट मैट्रिक्स की घोषणा करेगा। उम्मीदवार आवेदन जमा कर 11 नवंबर तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

बता दें कि प्रोविजनल मेरिट लिस्ट (स्टेट, पीडब्ल्यूडी, डिफेंस/पीएम, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एसटीए, एनआरआई) 12 नवंबर को जारी की जाएगी। सीट मैट्रिक्स 13 नवंबर को जारी किया जाएगा।

छात्रों को सरकारी और सरकारी सोसायटी संस्थानों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ज़ब्ती क्लॉज के अनुसार करना होगा, RUHS सीएमएस में एमबीबीएस सीटें प्राप्त करने के लिए एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी के लिए ₹10,000 और ₹5000, और निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए ₹1 लाख देने होंगे। बता दें कि फीस का भुगतान उन सभी आवेदकों द्वारा अग्रिम रूप से किया जाना चाहिए जो काउंसलिंग के इस दौर में भाग लेना चाहते हैं। ध्यान दें कि शुल्क का भुगतान नहीं करने पर उम्मीदवारों को काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए नहीं मान्य किया जाएगा।

ये रही जरूरी तारीखें

राउंड 1 के बाद सीट मैट्रिक्स की घोषणा- 08 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की शुरूआती तारीख- 08 नवंबर 2022
वेबसाइट पर आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख-11 नवंबर 2022 (शाम 4.00 बजे तक)
वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख- 11 नवंबर 2022 (रात 11.45 बजे तक)
अनंतिम मेरिट सूची की घोषणा- 12 नवंबर 2022
राउंड 1  के बाद सीट मैट्रिक्स का घोषणा- 13 नवंबर 2022
दस्तावेज़ सत्यापन और सीट अलॉटमेंट-  13 नवंबर 2022
विकलांगता प्रमाण पत्र का वेरीफिकेशन- 13 नवंबर 2022
मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट- 14 से 19 नवंबर 2022
उम्मीदवारों द्वारा शामिल होना-  15 से 21 नवंबर 2022
सीट अलॉटमेंट का मॉप-अप राउंड (ऑफलाइन)- इसकी जानकारी दी जाएगी। 

Candidates can check the detailed notification here

Latest Education News