A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Rajasthan BSTC Result: आ गया राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट, रामदेव ने किया है टॉप

Rajasthan BSTC Result: आ गया राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट, रामदेव ने किया है टॉप

Rajasthan BSTC Result: बीएसटीसी का रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना होगा, इसके बाद आपको Pre DElEd Result के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या जन्मतिथि डालनी होगी। जैसे ही इसे आप सब्मिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

आ गया राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO (PTI) आ गया राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट

राजस्थान बीएसटीसी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जा कर चेक कर सकते हैं। वहीं अगर हम इस परीक्षा में टॉपरों की बात करें तो सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक ला कर रामदेव ने टॉप किया है। जबकि  77 फीसदी अंक के साथ विधिका जैन ने संस्कृत वर्ग में टॉप किया है। ये परिणाम समसा विभाग के निदेशक मोहन यादव ने जारी किया, क्योंकि शिक्षा मंत्री किन्हीं कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। उम्मीद है कि रिजल्ट आने के बाद अब जल्द ही काउंलिंग की शेड्यूल जारी कर दी जाएगी।

5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम 

राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा  8 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राजस्थान के 33 जिलों में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि परीक्षा में बैठने की बात करें तो 5,33,988 अभ्यर्थियों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें राज्य के 372 डीएलएड कॉलेजों की 25420 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।

कैसे देखें बीएसटीसी का रिजल्ट

बीएसटीसी का रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाना होगा, इसके बाद आपको Pre DElEd Result के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ या जन्मतिथि डालनी होगी। जैसे ही इसे आप सब्मिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Latest Education News