A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10 वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021: राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

RBSE 10th Result 2021: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10 वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं कक्षा में इस वर्ष 99.56 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल घोषित हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.62 प्रतिशत है, जबकि 99.56 प्रतिशत लड़कों ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक 

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rajresults.nic.in पर जाएं। 
  • बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करें।
  • यहां आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें छात्रों को अपनी जरूरी डिटेल (रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर) भरनी होगी।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसका बाद एक प्रिंटआउट निकाल लें। 

इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

आरबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक किए जा सकता है।आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 12,14,512 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, इनमें माध्यमिक व्यवसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8355, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3823 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर (RBSE) Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021 प्रोविजनल मार्कशीट उपलब्ध कराएगा। छात्र अपने रोल नंबर या नाम के माध्यम से अपना रिजल्ट (Rajasthan Board RBSE 10th Result 2021) देख सकेंगे। 

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 को घोषित किये जाने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भारत सरकार के डिजीलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके दो विकल्प है- वेबसाइट और डिजीलॉकर ऐप्प। छात्र डिजीलॉकर वेबसाइट, digilocker.gov.in पर विजिट करके पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स डिजीलॉकर ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इसमें लॉगिन करके छात्र-छात्राएं अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।

बता दें कि, इस साल राज्य में कक्षा 10 की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई थीं। बीते जून में बोर्ड ने कक्षा 10 के रिजल्ट के लिए क्राइटेरिया का ऐलान किया था, जिसके तहत स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया गया है।

Latest Education News