RBSE 10th 12th Exam Result Update: राजस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड (RBSE) की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारी चल रही है और बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। राजस्थान स्कूल शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने इंडिया टीवी को बताया कि बोर्ड 31 जुलाई तक दोनों कक्षाओं के परिणाम की घोषणा करने की तैयारी कर रहा है, उन्होंने कहा कि जल्द इसको लेकर ऐलान हो सकता है।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए 31 जुलाई की डेडलाइन तय की है, लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि रिजल्ट 31 जुलाई को आएगा, बोर्ड के अनुसार 31 जुलाई से पहले भी रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।
राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख को 8 जुलाई से बढ़ाकर 10 जुलाई किया था, इसके अलावा 10वीं की सैद्धांतिक परीक्षाओं के अंक की डेडलाइन को बढ़ाकर 15 जुलाई और 12वीं की कक्षा के अंक भरने की डेडलाइन को बढ़ाकर 10 जुलाई किया गया था। सूत्रों के अनुसार राजस्थान बोर्ड को स्कूलों की तरफ से मिले बच्चों के अंकों का विश्लेषण कर रहा है और उसी के आधार पर रिजल्ट घोषित होना है। बोर्ड का 10 वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर छात्र बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in पर देख पाएंगे।
Latest Education News