A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक के स्कोरकार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड मैट्रिक के स्कोरकार्ड हुए जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

पंजाब बोर्ड ने मैट्रिक यानी कक्षा 10 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं, जो छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं वे अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

PSEB 10th Result 2024- India TV Hindi Image Source : FILE PSEB 10th Result 2024

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने आज, 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट या स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और लॉगिन पेज पर अन्य डिटेल का उपयोग करके पीएसईबी कक्षा 10वीं के स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जो आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध है।

परीक्षा में 2,73,348 पास हुए थे छात्र

बता दें कि PSEB 10वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा 18 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी। इसमें कुल 2,81,098 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2,73,348 पास हुए हैं। पास पर्सेंटाइल 97.24 फीसदी रहा। वहीं, जेंडर-वाइज, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। 

छात्राओं का पास पर्सेंटाइल 98.11 प्रतिशत और लड़कों का पास पर्सेंटाइल 96.47 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस बार तेजा सिंह सुतंतर मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना की अदिति ने पीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा में 650 में से 650 नंबर हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है।

अब, आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड का लिंक सक्रिय कर दिया गया है। छात्र और अभिभावक नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके पंजाब बोर्ड 10वीं स्कोरकार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।

Punjab PSEB 10th Result 2024: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
फिर 'रिजल्ट' टैब पर क्लिक करें
अब, नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'PSEB 10th Result 2024'
इसके बाद लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल डालें 
अब PSEB 10वीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
अंत में पीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर लें।

Direct link 

एसएमएस के जरिए कैसे रिजल्ट देखें?

छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। पंजाब पीएसईबी मैट्रिक मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को 'पीबी10' टाइप करना होगा और इसे 5676750 पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ें:

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कब से हैं एग्जाम

 

Latest Education News