A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET प्रवेश परीक्षा 2020 की 'आंसर की' हुई जारी, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड

NEET प्रवेश परीक्षा 2020 की 'आंसर की' हुई जारी, ntaneet.nic.in से करें डाउनलोड

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NTA NEET 2020) की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी गई है।

<p>NTA NEET answer key released, check details here</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE NTA NEET answer key released, check details here

NEET प्रवेश परीक्षा 2020: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी परीक्षा 2020 (NTA NEET 2020) की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी गई है। उम्मीदवार जो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2020 के लिए उपस्थित हुए हैं, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आंसर की चेक कर सकते हैं। , यानी, nta.ac.in या ntaneet.nic.in। NTA ने E1- E6, F1-F6, G1-G6, और H1-H6 सहित सभी सेटों की आंसर की जारी की है। NEET 2020 का आयोजन 13 सितंबर 2020 को देशभर में किया गया था। NEET परीक्षा 3, 843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, और इस वर्ष NTA NEET 2020 के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था।

NEET 2020 आंसर की: वेबसाइटों को ध्यान में रखना

  •     ntaneet.nic.in
  •     nta.ac.in

NEET 2020 आंसर की ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी, ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, नोटिस सेक्शन के तहत, रीलेवेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक सूचना दिखाई देगी।
  • आंसर की देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।

रिजल्ट बनाने का काम जारी
NEET 2020 के रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया जारी है। अंतिम आंसर की के आउट होने के तुरंत बाद परिणाम जारी किया जाएगा। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने स्थानों, रैंक, स्कोर और इतने पर भारत के टॉप 10 डेंटल कॉलेजों की जांच कर सकते हैं। विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए डेंटल कॉलेजों में उम्मीदवारों का चयन देश में शीर्ष दंत प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

Latest Education News