A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET UG Retest Result: नीट यूजी रीटेस्ट के नतीजे हुए जारी, जानें कैसे करें चेक

NEET UG Retest Result: नीट यूजी रीटेस्ट के नतीजे हुए जारी, जानें कैसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 रीटेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

नीट यूजी री-एग्जाम के रिजल्ट जारी - India TV Hindi Image Source : FILE नीट यूजी री-एग्जाम के रिजल्ट जारी

NEET UG Retest Result: नीट यूजी री-एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2024 रीटेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह  रीटेस्ट 1563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था। जो उम्मीदवार इस रीटेस्ट में शामिल हुए थे वे सभी अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें इस परीक्षा को 1563 अभ्यर्थियों के लिए 23 जून को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा में केवल 813 कैंडिडेट्स ने ही भाग लिया था, जिनका परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज जारी कर दिया है। छात्रों को एनटीए नीट स्कोर कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- exams.nta.ac.in/NEET

कैसे करें चेक 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, exam.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं
  • इसके बाद होम पेज पर संशोधित स्कोर कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करें
  • अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और सुरक्षा पिन दर्ज करें। 
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें

क्यों हुआ री-एग्जाम 

बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को समूचे देश में किया गया था। करीब 24 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। करीब 7 केंद्रों पर टाइम लॉस होने की वजह से 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए, जिससे बाद में कई समस्याएं खड़ी हो गईं और एक ही सेंटर के बहुत सारे टॉपर्स के अलावा कई स्टूडेंट्स ने टॉप किया। विवाद बढ़ने और अदालत तक पहुंचने पर यह तय किया गया कि इन 1563 बच्चों के लिए फिर से एग्जाम कराया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- NEET पेपर लीक मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आ सकता है बड़ा फैसला
 

 

Latest Education News