नीट यूजी के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (UG) 2023 (NEET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस बार, दो छात्रों - तमिलनाडु के प्रभंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के 499 शहरों में 4097 विभिन्न केंद्रों पर 2087462 उम्मीदवारों के लिए नीट (यूजी) आयोजित हुई, जिसमें भारत के बाहर के 14 शहर शामिल हैं।
NEET UG परीक्षा में इन छात्रों ने किया टॉप
रैंक 1: प्रबंजन जे, बोरा वरुण चक्रवर्ती (720 अंक)
रैंक 3: कौस्तव बाउरी (716)
रैंक 4: प्रांजल अग्रवाल (715)
रैंक 5: ध्रुव आडवाणी (715)
रैंक 6: सूर्य सिद्धार्थ एन (715)
रैंक 7: श्रीनिकेत रवि (715)
रैंक 8: स्वयं शक्ति त्रिपाठी (715)
रैंक 9: वरुण एस (715)
रैंक 10: पार्थ खंडेलवाल (715)
रैंक 11: आशिका अग्रवाल (715)
रैंक 12: सायन प्रधान (715)
रैंक 13: हर्षित बंसल (715)
रैंक 14: शशांक कुमार (715)
रैंक 15: कंचन गेयंथ रघु राम रेड्डी (715)
रैंक 16: शुभम बंसल (715)
रैंक 17: भास्कर कुमार (715)
रैंक 18: देव भाटिया (715)
रैंक 19: अर्नब पति (715)
रैंक 20: शशांक सिन्हा (715)
NEET UG Result 2023: ऐसे डाउनलोड करें NEET UG का स्कोर कार्ड
सबसे पहले एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर, “NEET – UG – 2023 रिजल्ट लिंक -1” लिखे लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल डालें जैसे कि एनईईटी एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि।
इसके बाद आपका नीट यूजी रिजल्ट 2023 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
अंत में भविष्य की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
Latest Education News