A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स NEET SS 2022 Counselling: NEET एसएस काउंसलिंग की मॉप अप राउंड का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक

NEET SS 2022 Counselling: NEET एसएस काउंसलिंग की मॉप अप राउंड का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक

NEET SS Counselling: नीट के छात्र ध्यान दें ये खबर आपके लिए जरूरी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कल नीट एसएस 2022 काउंसलिंग मॉप अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगी।

NEET SS 2022- India TV Hindi Image Source : PTI NEET SS 2022 Counselling

NEET के छात्रों के लिए जरूरी सूचना है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी नीट एसएस 2022 काउंसलिंग मोप अप राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 17 फरवरी, 2023 को जारी करेगी। उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। शेड्यूल के अनुसार, सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 16 फरवरी को की जाएगी और रिजल्ट 17 फरवरी, 2023 को जारी होगा। उम्मीदवार 18 फरवरी से 23 फरवरी, 2023 तक अलॉटमेंट कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं।

इस बीच, NBEMS ने NEET SS 2022 काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दिया है। मॉप अप राउंड के लिए क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल घटा दिया गया है। योग्यता प्रतिशतक को घटाकर 20वां प्रतिशतक कर दिया गया है। नीट-एसएस 2022 में सभी स्पेशलिटी-ग्रुप्स में 20 पर्सेंटाइल और उससे ऊपर के उम्मीदवार अतिरिक्त मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए , उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।

NEET SS 2022 Counselling: ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध NEET SS 2022 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद लॉगिन डिटेल डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख रहा होगा।
इसके बाद अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें-
ढूंढ रहे हैं सरकारी नौकरी! इस बैंक में निकली है कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Optical Illusion: इस तस्वीर में इंसानों के बीच छिपा है पांडा, 7 सेकेंड में ढूंढ लिया तो आपके पास है बाज की नजर

Latest Education News