A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इस दिन जारी करेगा फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट, यहां जानें तारीख

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इस दिन जारी करेगा फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट, यहां जानें तारीख

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज 7 मार्च तक फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी करने वाला है।

NBE- India TV Hindi Image Source : NATBOARD.EDU.IN नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन 7 मार्च तक जारी करेगा फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज 7 मार्च तक फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी करेगा। जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। बता दें कि पहले यह परीक्षा 28 फरवरी तक जारी होने वाली थी। ध्यान दें कि एफईटी का रिजल्ट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर उपलब्ध होगा। NBE ने 10 फरवरी, 2023 को फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट, FET 2022 आयोजित किया था। बता दें कि FET 2022, 2022 एकेडमिक सेशन के फेलो ऑफ नेशनल बोर्ड (FNB) कोर्सों में प्रवेश के लिए एक अर्हक-सह-रैंकिंग परीक्षा है।

FET 2022 result: ऐसे करें चेक

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर FET रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन डिटेल डालें।

फिर आपका FET 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

अब इसे चेक करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट कर लें।

इसे भी पढ़ें-
अगर करनी है सरकारी नौकरी तो हर छात्र को देना चाहिए ये एग्जाम, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्या आपको पता है दुनिया के सबसे पुराने स्कूल? यहां जानें नाम
12वीं के बाद करें ये कोर्स, सेट हो जानी है लाइफ

Latest Education News