नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जेएनवीएसटी कक्षा 6 के रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जानकारी दे दें कि लिखित परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
जानकारी दे दें कि जेएनवी में एडमिशन सुरक्षित करने के लिए परीक्षा में प्रोविजनल सेलेक्शन उम्मीदवार पर कोई अधिकार नहीं होगा। वास्तविक एडमिशन लेने के समय, प्रत्येक प्रोविजनल रूप से चयनित उम्मीदवार को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा निर्धारित सभी संबंधित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। एडमिशन तक, सेलेक्शन केवल प्रोविजनल हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे संबंधित जेएनवी द्वारा डाक्यमेंट्स के वेरीफाई और एडमिशन की पुष्टि के बाद ही मूल स्कूल से टीसी के लिए आवेदन करें। उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Direct link to check JNVST Class 6 Result 2023
JNVST Class 6 Result 2023: ऐसे करें चेक
सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर उपलब्ध JNVST Class 6 Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा जहां रिजल्ट का लिंक उपलब्ध होगा।
इसके बाद लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल दर्ज करें।
फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा।
अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
अंत में आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में EWS एडमिशन की प्रक्रिया आज से हो रही शुरू, यहां जानें पूरा शेड्यूल
Latest Education News