Published : Apr 30, 2023 14:39 IST, Updated : Apr 30, 2023, 14:39:33 IST
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर 30 अप्रैल को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर (NATA 2023) के पहले टेस्ट का रिजल्ट घोषित करेगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पहला NATA टेस्ट 21 अप्रैल को आयोजित किया गया था। इस परीक्षा के लिए दो पालियों में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक और सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एग्जाम लिए गए थे।
जानकारी दे दें कि NATA एग्जाम हर साल तीन बार आयोजित किया जाता है। दूसरा और तीसरा एनएटीए टेस्ट 3 जून और 9 जुलाई के लिए निर्धारित हैं। दूसरे टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और 22 मई को समाप्त होगी।
NATA result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nata.in पर जाएं
इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
अब एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
फिर NATA रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे चेक करें।