A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स MP Board 10, 12 Result 2023: कब आएंगे एमपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे करना है चेक?

MP Board 10, 12 Result 2023: कब आएंगे एमपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के रिजल्ट, जानिए कैसे करना है चेक?

एमपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। एमपी बोर्ड के 10वीं,12वीं के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे जारी होने के बाद अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

MP Board 10, 12 Result 2023 - India TV Hindi Image Source : FILE MP Board 10, 12 Result 2023

MP Board 10th Result 2023: हाल ही में मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 12वीं और 10वीं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एमपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट (MP Board 10th 12th Result) 25 मई तक जारी की जा सकती है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि अपने एडमिट कार्ड तैयार रखें क्योंकि रिजल्ट जारी होने वाला है। एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मार्कशीट चेक करने के लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाना होगा।

Result के लिए ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर और रोल कोड या स्कूल कोड की जरूरत होती है और कभी-कभी DOB की भी जरूरत पड़ती है। ये सारी डिटेल बोर्ड की ओर से जारी 10वीं के एडमिट कार्ड में होंगी। छात्र अपने एडमिट कार्ड अपने पास रखें। इसकी मदद से आप रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकेंगे।

MP Board 10th 12th Result ऐसे चेक करें

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।

फिर Announcements के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद Check MPBSE 10th 12th Result 2023 क्लिक करें।

अब रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।

अब आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

अब इसे चेक करें और प्रिंट कर रख लें।

Latest Education News