A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Mizoram Board 10th Result: मिजोरम बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 73.37% स्टूडेंट्स सफल; डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Mizoram Board 10th Result: मिजोरम बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी, 73.37% स्टूडेंट्स सफल; डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Mizoram Board 10th Result: मिजोरम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म कर दिया है।मिजोरम बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं।

जारी हुए मिजोरम बोर्ड 10वीं के नतीजे- India TV Hindi Image Source : FILE जारी हुए मिजोरम बोर्ड 10वीं के नतीजे

Mizoram Board Result: जो स्टूडेंट्स मिजोरम बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सभी का का इंतजार आज बोर्ड द्वारा खत्म कर दिया गया है। मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) आज यानी 14 मई(मंगलवार) को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने नतीजों को mbse.edu.in और mbseonline.com वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

इस साल  मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं की कुल पास परसेंटेज 73.37% रहा। राज्य भर में मिजोरम बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 18561 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिसमें से 8654 पुरुष और 9907 महिलाएं हैं। इस वर्ष मिजोरम बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 74.38% रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 72.48% दर्ज किया गया।

Mizoram Board 10th Result: कैसे करें चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए अपने रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को मिजोरम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  mbse.edu.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद 10वीं कक्षा नतीजे वाले के लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर मांगी गई डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर भरें।
  • इतना करते ही रिजल्ट आपको दिखने लगेगा। 
  • अब इसे इसे डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट ले लें।

ये रहा डायरेक्ट लिंक- https://results.indiaresults.com/mz/mbse/hslc-exam-result-2024/query.htm

SMS के जरिए Mizoram Board 10th Result कैसे करें चेक 

एसएमएस के जरिए रिजल्ट पाने के लिए उम्मीदवारों नीते दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपने फोन में मैसेज सेक्शन में जाएं
  • इसके बाद अपने रोल नंबर के साथ (MBSE10S) टाइप करें
  • इतने करने के टाइप किए मैसेज को 5676750 पर भेज दें। 
  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। 

बता दें कि इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक आयोजित की गई थीं। 

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े लिखे हैं UP के पूर्व CM अखिलेश यादव? 

Latest Education News