Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार आज खत्म हो गया। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज यानी 2 जून 2023 को 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर जाकर अपने नजीते को चेक कर सकेंगे।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम में कुल 93.83 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को सफलता मिली। छात्र-छात्राओं को बताया जाता है कि 10वीं का परिणाम चेक करने के लिए उनको अपने बोर्ड एग्जाम सीट नंबर और मदर्स फर्स्ट नेम(Mothers First Name) का यूज करना होगा। परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र-छात्राएं नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें चेक
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
- इसेक बाद होम पेज पर 'महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगा गया आवश्यक विवरण दर्ज करें और परिणाम देखें टैब पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने महाराष्ट्र 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- आखिरी में परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी भी ले लें।
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा को 2 मार्च से लेकर 25 मार्च 2023 तक आयोजित कराया गया था। इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 15 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- देव शाह ने अमेरिका में किया बड़ा कमाल
Latest Education News