महाराष्ट्र कक्षा 10 (एसएससी) और एचएससी (कक्षा 12) सप्लीमेंट्री एग्जाम 2023 के रिजल्ट आज, 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे जारी हो गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि एसएससी सप्लीमेंट्री एग्जाम 18 जुलाई से 1 अगस्त तक और एचएससी एग्जाम 18 जुलाई से 8 अगस्त तक आयोजित की गई थी। वहीं, इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी, जरनल नॉलेज की ऑनलाइन परीक्षा 9 से 10 अगस्त तक आयोजित की गई थी। हालांकि भारी बारिश के कारण कुछ पेपर पुनर्निर्धारित करने पड़े थे।
बोर्ड ने बताया कि छात्रों के विषयवार अंक परिणाम पोर्टल पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए Verification.mh-ssc.ac.in Verification.mh-hsc.ac.in पर कल, 29 अगस्त से 7 सितंबर तक भी आवेदन कर सकते हैं।
Click here for the direct link for the HSC
Click here for the direct link for the SSC
Maharashtra HSC and SSC result 2023: यहां करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in या hscresult.mkcl.org पर जाएं।
इसके बाद, एचएससी सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2023 पर जाएं।
अब अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम डालें।
इसके बाग लॉग इन करें और अपने नंबर चेक करें।
यदि आवश्यक हो, तो रिजल्ट के पेज को सहेजें या प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें:
आखिर कितने पढ़े-लिखे हैं गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा? जानें उनकी क्वालिफिकेशन
MBBS करने की सोच रहे हैं तो जान लें ये नियम, NMC ने शुरू किए बदलाव
Latest Education News