A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Kerala SSLC Result 2023: 10वीं के रिजल्ट जारी, 99.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

Kerala SSLC Result 2023: 10वीं के रिजल्ट जारी, 99.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने पाई सफलता

Kerala SSLC Result 2023: केरल परीक्षा भवन ने आज यानी 19 मई 2023 को दोपहर 3 बजे 10वीं कक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया हौ। इस साल कुल 99.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा सफतला हासिल की।

केरल एसएसएलसी क्लास 10 का रिजल्ट जारी- India TV Hindi Image Source : FILE केरल एसएसएलसी क्लास 10 का रिजल्ट जारी

Kerala SSLC Result 2023: केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। केरल परीक्षा भवन ने आज यानी 19 मई 2023 को दोपहर 3 बजे 10वीं कक्षा के रिजल्ट को घोषित कर दिया हौ। इस साल कुल 99.70 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा सफतला हासिल की। परीक्षा में शामिल हुए बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्-छात्राएं केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - results.kerala.nic.in, pareekshabhavan.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in या results.kite.kerala.gov से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Kerala SSLC Result 2023 परिणामों की घोषणा केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की है। स्टूडेंट्स को बता दें कि स्कोरकार्ड का लिंक शाम 4 बजे के बाद एक्टिव होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें। एक बार सक्रिय होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी परीक्षा पंजीकरण संख्या और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करके केरल कक्षा 10वीं के परिणाम देख सकते हैं। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। 

ऐसे करें चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट Results.kite.kerala.gov.in, pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद 'केरल एसएसएलसी परिणाम 2023' लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद मांगे गई डिटेल को दर्ज करें।
  • फिर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • आखिरी में आप अपने रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट ले लें। 

बता दें कि बोर्ड ने राज्य भर के 2,960 केंद्रों पर 4.5 लाख से अधिक छात्रों के लिए 9 से 29 मार्च तक एसएसएलसी परीक्षा आयोजित की थी। आंकड़ों के अनुसार, 4,19,362 नियमित छात्र और 192 निजी छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 2,13,801 लड़के और 2,00,561 लड़कियां थीं। कुल 2581 स्कूलों ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें- Indian Railways का ये लोकोमोटिव सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया में है सबसे पावरफुल

 

Latest Education News