A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स KEAM seat allotment 2020: आज जारी होंगे नतीजे, इन स्टेप्स से करें चेक

KEAM seat allotment 2020: आज जारी होंगे नतीजे, इन स्टेप्स से करें चेक

कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) आज KEAM सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 जारी करने की संभावना है। उम्मीदवार KEAM सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 चेक करने की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी cee.kerla.org पर जाएं।

<p>KEAM seat allotment 2020</p>- India TV Hindi Image Source : PTI KEAM seat allotment 2020

KEAM सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020:  कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CEE) आज KEAM सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 जारी करने की संभावना है। उम्मीदवार KEAM सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2020 चेक करने की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक वेबसाइट, यानी cee.kerla.org पर जाएं। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 10,000 रुपये का शुल्क देकर प्रवेश की पुष्टि करनी होगी। शुल्क के भुगतान के बाद ही सीट आवंटन की पुष्टि की जाएगी।उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर KEAM सीट आवंटन 2020 तीन चरणों में किया जाता है। यदि कोई उम्मीदवार आवंटित कॉलेज या पाठ्यक्रम में भाग लेने में विफल रहता है, तो KEAM आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।

KEAM सीट आवंटन परिणाम 2020: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, अर्थात्, cee.kerala.org।
  •  होमपेज पर, लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज दिखाई देगा।
  • पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • KEAM सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • आवंटन सूची डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Latest Education News