A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स KCET Result 2020: इस दिन घोषित होंगे नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

KCET Result 2020: इस दिन घोषित होंगे नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2020 को जारी करने वाला था, हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, यह कल यानी 21 अगस्त, 2020 को KCET रिजल्ट 2020 की घोषणा करेगा।

<p>kcet result 2020 not releasing today, check revised date...- India TV Hindi Image Source : GOOGLE kcet result 2020 not releasing today, check revised date here

KCET Result 2020: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2020 को जारी करने वाला था, हालांकि, रिपोर्टों के अनुसार, यह कल यानी 21 अगस्त, 2020 को KCET रिजल्ट 2020 की घोषणा करेगा। KEA अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम घोषित करेगा इसलिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे एक बार जारी किए गए अपने परिणामों की जांच और डाउनलोड करने के लिए kea.kar.nic.in या cetonline.karnataka.gov.in पर जाएं।

KCET Result 2020: कब और कहां चेक करना है
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) 2020, कल, यानी 21 अगस्त, 2020 को घोषित करेगा। इसलिए, उम्मीदवार निम्नलिखित वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं:

  •     kea.kar.nic.in
  •     cetonline.karnataka.gov.in

KCET Result 2020: ऐसे करें चेक

  •  KCET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ अर्थात् cetonline.karnataka.gov.in।
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें ‘KCET Result 2020’ लिखा हो।
  • आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • अपना परीक्षा रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आपका 'KCET Result 2020' स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

Latest Education News