A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स Karnataka SSLC Supplementary Result 2020: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

Karnataka SSLC Supplementary Result 2020: नतीजे हुए घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2020 को आज घोषित कर दिया गया है और उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट--karresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। जो छात्र जून में आयोजित SSLC परीक्षाओं को पास नहीं कर पाए,

<p>Karnataka SSLC Supplementary Result 2020</p>- India TV Hindi Image Source : GOOGLE Karnataka SSLC Supplementary Result 2020

कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2020 को आज घोषित कर दिया गया है और उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट--karresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं। जो छात्र जून में आयोजित SSLC परीक्षाओं को पास नहीं कर पाए, उन्हें पूरक परीक्षाओं में बैठने का मौका दिया गया।सभी उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस बार kseeb.kar.nic.in पर परिणाम उपलब्ध नहीं हैं।

कर्नाटक एसएसएलसी सप्लीमेंट्री परिणाम 2020: कैसे करें चेक

  •     आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं
  •     मेन पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जो 'कर्नाटक एसएसएलसी अनुपूरक परिणाम' कहता है।
  •     अब अपना रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि डालें
  •     अपने परिणाम देखने के लिए सबमिट करें पर क्लिक करें और इसे भविष्य के उपयोग के लिए सहेजें।

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड, KSEEB ने अगस्त में परिणाम घोषित होने के बाद सितंबर में पूरक परीक्षाएं आयोजित कीं।SSLC के लिए पुन: परीक्षा या आपूर्ति परीक्षा के परिणाम अब उपलब्ध हैं। इस साल पास प्रतिशत 71.80 प्रतिशत दर्ज किया गया। अधिकांश छात्रों ने अपनी तीसरी भाषा में 100/100 और इस वर्ष कुल 6 छात्रों ने 625/625 अंक बनाए।

Latest Education News